"ग्राम पंचायतों की जमीनी स्तर पर ग्राम प्रधानों को आने वाली समस्याओं से रूबरू करते हुए ग्राम प्रधान और मुख्यमंत्री जी से ग्राम पंचायत में विकास के कार्यों को और उत्तम बनाने के लिए विज्ञप्ति पत्र सौंपा! ”
ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत और ग्राम सभा के सदस्यों की बैठक जिसमे पढ़ने वाले बच्चों और उनके माता-पिता से समस्याओं के बारे में बातचीत! साथ ही अध्यापकों से स्कूल में पानी, बिजली, बैठने के ववस्था और बच्चों के खाने के स्तर पर चर्चा करती हुई शिक्षा समिति की बैठक!
राष्ट्रीय वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत में सरकार की एक मार्मिक थीम, 'एक पौधा माँ के नाम' के साथ की, जिसका अर्थ है 'माँ के नाम पर एक पौधा'। ग्राम पंचायत प्रतिवर्ष हजारों पौधों का वृक्षारोपण करती है जिससे स्वच्छ पर्यावरण नागरिकों के जीवन के लिए तैयार हो सके!
ग्राम पंचायतों के अधिकार और हक के लिए प्रधान पंचायती राज संघ की बैठक जिसमे अधिक मात्रा में ग्राम प्रधानों ने भाग लिया और अपने गाँव में आने वाली दिक्कतों को साझा किया!
ग्राम पंचायत में गाँव की महिलाओ/लड़कियों/बच्चों द्वारा पूरे गाँव से कलश यात्रा को निकाला गया जिसमे सभी ने बड़े ही जोश/उल्लास के साथ कार्यक्रम मे भाग लिया!
"ग्राम पंचायत में राजनैतिक दल से जुड़े कुछ महानुभावों से मिलाप और गाँव के अन्य नागरिकों द्वारा गाँव के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा और भविष्य में करने वाले कार्यों पर योजना!”
सरकारी स्कूल में समारोह के दौरान प्रतियोग्यताओ में भाग लेने वाले बच्चों को पुरुस्कार वितरण और स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए!
विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत के सरकारी स्कूल में बच्चों और अध्यापकों के साथ शरारिक-मानसिक सेहत को बेहतर बनाने का प्रयास!
श्री रविन्द्र कुमार यादव - ग्राम प्रधान
0
4
1329
2
3
1
जनसंख्या/Population
पुरुष/Male
महिला/Female
बच्चे/Children
ग्राम पंचायत के अनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम से ग्राम पंचायत का कोई भी प्रमाण पत्र अपनी प्रोफाइल मे लॉगइन करके रीक्वेस्ट कर सकते है! ग्राम पंचायत में किसी समस्या के लिए प्रोफाइल से लॉगइन कर सकते है! अपनी प्रोफाइल मे जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते है और जिनका उपयोग आप कभी भी कहीं भी कर सकते है!
सभी महत्वपूर्ण लिंक जिन पर क्लिक करके ग्राम पंचायत की सभी सूचियों को देखा जा सकता है!
ग्राम पंचायत अनलाइन सिस्टम को ग्राम पंचायत मे लागू करने के क्या भविषय में परिणाम होंगे और इसको अपनाने के फायदे क्या-क्या है?
बच्चे के जन्म के समय ही ग्राम पंचायत की आशा या पंचायत सहायक द्वारा रेजिस्ट्रैशन होता है! जिसके बाद सभी प्रमाण पत्र उसी डाटा के आधार पर बनते है!
जन्म प्रमाण पत्र के बाद भविष्य मे प्रमाण पत्र के लिए किसी भी दस्तावेज की कोई आवश्यकता नहीं होती है और जरूरी दस्तावेज नागरिक की प्रोफाइल में हमेशा सुरक्षित रहते है!
नागरिक की सम्पूर्ण जिंदगी के सभी प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत की वेबसाईट पर उपलब्ध रहते है! जिनके नागरिक व उनके परिवार के सदस्य कभी भी देख सकते है!
ग्राम पंचायत में होने वाले कुछ महावपूर्ण कार्य,जरूरी बैठक व मनरेगा से संबंधित होने वाले कार्यों की फ़ोटो का संग्रह! सभी फ़ोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें...
ग्राम पंचायत लगभग प्रत्येक गाँव में जमीनी स्तर के शासन की कार्यात्मक संस्थान है। ग्राम पंचायत या निर्वाचित सदस्यो में कार्यकारी और न्यायिक दोनों प्रकार की बड़ी शक्तियाँ है। जल संसाधनों का निर्माण और रखरखाव। सड़कों, जल निकासी, विद्यालय भवनों और अन्य सामान्य संपत्ति संसाधनों का निर्माण और रखरखाव उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
ग्राम पंचायत के दिन-प्रतिदिन होने वाली कुछ मुख्य जानकारी की सूची प्रदर्शित की जा रही है! ज्यादा जानकारी के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय मे संपर्क करें!.
ग्राम पंचायत अनलाइन सिस्टम मे लॉगइन, रजिस्टर, ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र बनाने, दस्तावेज अपलोड करने और इससे संबंधित पूछे जाने वाले कुछ सबालो के उत्तर नीचे दिए गये है! Answers to some questions related to login, register, making Gram Panchayat certificate, uploading documents and related to Gram Panchayat online system are given below.
हाँ! कोई भी ग्राम पंचायत का सदस्य अपने आधार से रेजिस्ट्रैशन कर सकता है लकिन एक बार आपको अपनी प्रोफाइल ग्राम पंचायत कार्यालय मे स्वयं सत्यापित करानी होगी!
जिसके पास आधार नहीं है उनको आधार वाले बॉक्स को खाली छोड़ना है और बाकी सभी जानकारी किसी अन्य दस्तावेज के अनुसार जैसे - स्कूल दस्तावेज, वोटर कार्ड, बैंक की किताब से देखकर भरें! ज्यादा जानकारी के लिए पंचायत सहायक से ग्राम पंचायत कार्यालय मे जाकर मिलें!
हाँ! परिवार के प्रत्येक सदस्य का रजिस्टर होना निहायत जरूरी है ताकि आपका परिवार रजिस्टर बनने मे किसी भी परेशानी का सामना भविष्य मे करना पड़े! सभी परिवार के सदस्यो का रजिस्टर होने से जनसंख्या गिनती मे आसानी होगी!
अपनी प्रोफाइल मे अपने आधार और जरूरी जानकारी से लॉगइन करके प्रमाण पत्र के लिए रीक्वेस्ट कर सकते है तथा ग्राम प्रधान जी के द्वारा सत्यापित होने पर आप इसके पीडीएफ़ मे डाउनलोड कर सकते है!
जिस नागरिक को मोबाईल ऑपरैट करना नहीं आता है या उनके पास मल्टीमीडिया मोबाईल नहीं है वो पंचायत घर मे जाकर पंचायत सहायक से अपने दस्तावेज और प्रमाण पत्र बनवा सकते है!
एक बार ग्राम पंचायत की बेबसाइट पर रजिस्टर होने से आपका सभी जानकारी सुरक्षित रहेगी जिससे डाटा नागरिक के अंतिम दिन तक एक जैसा ही रहता है! ग्राम पंचायत और राज्य सरकार को जनसंख्या के आकडे हमेशा अपडेट मिलेंगे और ग्राम पंचायत के लिए विकास के लिए योजनाए जल्द से जल्द तैयार की जा सकेगी!
क्या आप किसी गाँव के किसी नागरिक को खोज रहे है तो कृपया यहाँ पर क्लिक करे?
ग्राम पंचायत की किसी भी जानकारी के लिए दिए गये संपर्क साधनों पर संपर्क कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए पंचायत कार्यालय मे संपर्क करें!
+91 8804789764
randhirppl@gmail.com