अपनी जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें! आपके बाएं तरफ दिए गए फॉर्म को अपने आधार में दी गयी जानकारी के मुताबिक से भरें ताकि आपको ग्राम पंचायत से प्रमाण पत्र लेने में कोई भी परेशानी न हो! क्योकि आपका भरा हुआ डाटा ही आपके प्रमाण पत्र में प्रिंट होकर आयेगा! अगर आप इसको नहीं भर सकते है तो अपने घर में किसी भी पढ़े-लिखे व्यक्ति से इसमें रजिस्टर करा ले! फिर भी नहीं कर पा रहे है तो आप ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर संपर्क करें!

रजिस्ट्रेशन होने के बाद महत्वपूर्ण फायदे! रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप ग्राम पंचायत के किसी भी प्रमाणपत्र की प्रतिलिपि अपने घर या किसी भी कंप्यूटर वाले से निकलवा सकते है और उसके बाद उसको सत्यापित करने के लिए ग्राम पंचायत के कार्यालय से मोहर जरुर लगवा ले नहीं तो वो मान्य नहीं होगा!

आपकी User ID और पासवर्ड महत्वपूर्ण है! आपके रजिस्ट्रेशन के बाद मिलने वाली User ID और पासवर्ड को किसी और के साथ शेयर ना करे इसका कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है! अपने ID और पासवर्ड को सुरक्षित स्थान पर लिखकर रखे ताकि भविष्य में आपको अपनी प्रोफाइल से डाटा प्रिंट करने में आसानी होगी! भरे हुए डाटा को आप कही भी कभी भी देख सकते है!

दस्तावेज खिड़की! आपकी प्रोफाइल में एक दस्तावेज कार्नर बनाया गया है जहा पर अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज की प्रतिलिपि अपलोड कर सकते है जिसे आप भविष्य में कभी भी प्रिंट करवा सकते है! आपको बार बार दस्तावेज को लेकर चलने की जरुरत नहीं है! आपकी प्रोफाइल डिजिटल लाकर की तरह काम करेगी!

आधार से प्रोफाइल का सत्यापन! अगर आपने अपनी प्रोफाइल में डाटा पूर्ण रूप से भर लिया है तो इसे ग्राम प्रधान कार्यालय से सत्यापित करा ले ताकि आपको भविष्य में कोई भी परेशानी ना हो! एक बार प्रोफाइल सत्यापित होने पर उसको आपको दोबारा अपडेट करने की आवशयकता नहीं है!